रांची: ईडी की हिरासत में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल काफी परेशान हैं. लगातार उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो रहा है. बुधवार की शाम के करीब 4 बजे पूछताछ के दौरान ही अचानक पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में रांची के सिविल सर्जन को फोन कर डॉक्टरों की टीम को रांची ईडी ऑफिस भेजने का आग्रह किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल को लगातार चक्कर आ रहा था. वह बार-बार पूछताछ करने वाले अधिकारियों को यह बता रही थी कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा रहा, जिसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर पूजा सिंघल का इलाज करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.