रांचीः चार जिलों के डीएमओ, दो डीटीओ और प्रेम प्रकाश सभी से एक साथ पूछताछ की जा रही है. जब से पूजा सिंघल मामले की जांच का जिम्मा ईडी को मिला है, तब से ईडी दफ्तर पर सबकी नजर है. यही वजह है कि ईडी दफ्तर पहुंचने वाला चाहे डीएमओ हो डीटीओ हो या फिर प्रेम प्रकाश सभी छुपते छुपाते पहुंचे. कुछ डीएमओ और डीटीओ स्कूटी में फूल हेलमेट पहने ईडी कार्यालय आये. सभी के पास कई फाइलें भी थी. दरअसल झारखंड सरकार के पूर्व खान सचिव निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है.
गुरुवार को भी रांची स्थित ईडी कार्यालय में 4 जिलों के डीएमओ से पूछताछ की गई थी. साथ ही पल्स अस्पताल के वित्तीय लेनदेन की भी जांच की गई. गुरुवार को ईडी ने खूंटी के डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी. शुक्रवार को भी चारों डीएमओ से पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार पलामू और पाकुड़ के डीटीओ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. डीटीओ के द्वारा अवैध खनिज के परिवहन पर लगाम करने के लिए क्या कार्रवाई की गई, साथ ही मनी ट्रेल के पहलूओं पर इन अधिकारियों का बयान दर्ज कराया जा रहा है. इससे पहले ईडी ने पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम के डीएमओ से अबतक पूछताछ की है. झारखंड के सत्ता के गलियारे में बेहद ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश को शुक्रवार को भी ईडी दफ्तर बुलाया गया है. उनसे भी पूछताछ जारी है. वहीं आज केनरा बैंक के अधिकारी भी ईडी के द्वारा मंगाए गए दस्तावेज को लेकर पहुंचे थे, दस्तावेज जमा कर अधिकारी वापस चले गए.
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
This website uses cookies.