रांची: ईडी आज सीएम हेमंत सोरेन से दूसरी बार सीएम आवास जाकर पूछताछ करने वाली है. वहीं, दूसरी तरफ ईडी ऑफिस से लेकर सीएम आवास तक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सीएम से ईडी बुधवार को दिन में एक बजे से पूछताछ करेगी. बता दें कि सीएम को ईडी ने समन भेजा था. इसके बाद सीएम ने ईमेल से जवाब भेजा था. जिसमें 31जनवरी को पूछताछ करने का वक्त दिया था. इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजधानी में 1500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. चार कंपनी आरएएफ की भी तैनाती किए जाने की संभावना है. सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में 2 दिन पहले छापेमारी ईडी की टीम ने की थी. वहां से भी टीम को कई दस्तावेज हाथ लगे थे. सीएम के दिल्ली आवास से एक बीएमडब्लू कार भी जब्त किया गया है.