नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप महादेव बुक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने कोलकाता, भोपाल और मुंबई में छापेमारी की और 417 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. जब्त 417 करोड़ रुपये के अवैध आय को फ्रीज कर लिया गया है. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रवर्तक हैं और दुबई से इसका संचालन कर रहे थे.
छापेमारी के बारे में ईडी ने जानकारी जानकारी दी कि चंद्राकर और उप्पल ने यूएई में अपने काले धंधे का एक साम्राज्य बना रखा था, जहां कालेधन का कारोबार खुलेआम चलता था. फरवरी 2023 में चंद्रालक ने यूएई के आरएके में शादी कर ली थी और इस शादी में महादेव एप्प के प्रोमोटर्स ने करीब 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किये थे.