बोकारो: सेक्टर 4 के मिथिला एकेडमी में कक्षा 9 की एक छात्रा का वीडियो एडिट कर वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल करने का आरोप इसी स्कूल के कक्षा 9 और 11 के छात्रों पर लगा है. इस घटना को लेकर स्कूल के मुख्य गेट पर हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी. जब पुलिस आई तो हंगामा करने वाले लोगों को पुलिस ने स्कूल में प्रवेश कराया. जहां पुलिस के उपस्थिति में प्रधानाचार्य के कमरे में बैठक हुई.
सवर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन के चेयरमैन माया पांडेय ने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा किया गया यह कृत्य है. कुछ बच्चों का वीडियो ऑडिट कर ग्रुप में वायरल किया जा रहा था. बच्चे 20 की संख्या में आपस में ग्रुप बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुल 20-25 बच्चियों के साथ ऐसा किया गया है. स्कूल प्रबंधन से इस कृत्य में शामिल बच्चों को चिन्हित कर उसे स्कूल से टीसी देने की मांग की गई है. जबकि स्कूल के प्राचार्य ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: वसुधा उद्योग में आईटी की रेड, खंगाले जा रहे रहे दस्तावेज