रांची : लैंड स्कैम मामले में अंतु, बिपिन, प्रियरंजन से इरशाद से ईडी पूछताछ करेगी. बता दें कि 16 अप्रैल को छापेमारी के बाद देर रात भी को हिरासत में ले लिया था.
छापेमारी के दौरान ईडी को मिले जमीन से जुड़े कई दस्तावेज
बीते दिन मंगलवार की सुबह से ईडी की टीम चारों जगहों पर छापेमारी शुरू किए थे. इस दौरान ईडी की टीम को जमीन से जुड़े मामले में कई दस्तावेज मिले है. इन दस्तावेजों और पूछताछ के बाद ईडी ने चारों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, कल से वोटिंग शुरु
इसे भी पढ़ें: चर्चा में धनबाद लोकसभा सीट : भाजपा लगा पाएगी ‘जीत का चौका’ या कांग्रेस करेगी वापसी
इसे भी पढ़ें: रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, मजिस्ट्रेट समेत कई घायल, दोपहिया वाहन भी जलाया
इसे भी पढ़ें: रामनवमी जुलूस में शामिल हुए आदित्य विक्रम जयसवाल, राम भक्तों का बढ़ाया उत्साह
इसे भी पढ़ें: दीपिका पांडे सिंह ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद