रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता संबोधित किया. जिसमें इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर आए फैसले एवं प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की जा रही जारी कार्रवाई के विषय बिंदुओं पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को ऐसा लग रहा है जैसे ही हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा करेगी वैसे ही ईडी का शिकंजा कस्ता दिखेगा. साथ ही कहा कि देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों ने कुछ समय पहले ही कहा था कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला होने जा रहा है. वह घोटाला इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से होता दिख रहा है. इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ के महादेव एप्प और दिल्ली का शराब घोटाला दिखता है.
गुरुजी से आशीर्वाद लेकर चुनावी मैदान में आएगी सीता सोरेन
वहीं कुणाल षड़ंगी के झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने पर कहा कि वैसे तो साढ़े तीन करोड़ जनता हमारे संपर्क में है. यह उनका व्यक्तिगत मामला है और इस प्रकार का निर्णय संबंधित जिला के अंतर्गत तय किया जाता है. सीता सोरेन दुमका चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेकर चुनावी मैदान में आएगी. शिबू सोरेन पिता तुल्य हैं और यह उनका नितांत व्यक्तिगत विषय है. इस पर टिप्पणी नहीं करना है. वहीं रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि रामटहल चौधरी बेहद ही सरल स्वभाव और मृदु भाषी हैं. इनके कांग्रेस में आने से कांग्रेस और हमारे गठबंधन को मजबूती मिलेगी. जब हमारे घटक दल कांग्रेस अपने लोकसभा उम्मीदवार का ऐलान कर देगी तब झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी.
ये भी पढ़ें: लाईन होटल में बिना लाइसेंस की जा रही थी विदेशी शराब की बिक्री, संचालक गिरफ्तार