रांची : अवैध खनन मामले में राज्य में ED की कार्रवाई जारी है. इस मामले में ED आज साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ करेगी. बीते बुधवार को अवैध खनन मामले में ED ने उन्हें दूसरा समन भेजकर 19 जनवरी को रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. बता दें कि ED ने इससे पहले भी साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 6 जनवरी को समन भेजकर 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह ED कार्यालय नहीं पहुंचे थे.

मालूम हो कि 3 जनवरी को झारखंड, बंगाल और राजस्थान में हुई छापेमारी में साहेबगंज डीसी के ठिकाने भी शामिल थे. छापेमारी में साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपए सहित आवासीय परिसर से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के 2 कारतूस और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे भी बरामद किये गये थे.

Share.
Exit mobile version