रांचीः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार को गिराने की साजिश मामले में आज ईडी खिजरी विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ करेगी। ईडी ने विधायक को समन जारी कर आज रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। जानकारी के मुताबिक उन्हें 11 बजे बुलाया गया है। अब देखना यह होगा कि वह पहुंचते हैं या नहीं क्योंकि इससे पहले जब ईडी ने 13 जनवरी को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाया था तो वह नहीं गए थे।
उन्होंने अपने वकील को भेजकर 2 सप्ताह के समय की मांग की है हालांकि उस और ईडी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि जब भी इरफान अंसारी ईडी दफ्तर जाएंगे तो ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है। कहा जा रहा है कि विधायक अनुप सिंह से बयान का तीनों विधायकों के बयान से मिलान किया जाएगा। कल कोलेबिरा विधायक से पूछताछ होगी इसी मामले में मंगलवार यानि 17 जनवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी।
तीनों ही विधायकों को पिछले हफ्ते ईडी ने समन किया है। गौरतलब है कि तीनों ही विधायकों को 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था। उसके अगले ही दिन बेरमो विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर कराया था। जिसके बाद तीनों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में 20 अगस्त 2022 को तीनों को जमानत मिल गई थी। हालांकि, पकड़े जाने के बाद विधायकों ने बताया था कि उनका पैसा वैध था और वे अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए साड़ी खरीदने गए थे। उनका दावा था कि सभी रुपये उसी मद के थे।