रांची : बालू के अवैध कारोबार समेत कई मामलों में दर्ज इसीआइआर को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से ईडी आज पूछताछ करेगी. बीते 3 अप्रैल को विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ईडी के समक्ष पेश हुए थे. बता दें कि अंबा और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ ईडी ने हजारीबाग के कई थानों में इसीआइआर दर्ज किया है. इसमें रंगदारी, लेवी वसूली, बालू का अवैध व्यापार सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं.
इससे पहले ईडी ने विधायक अंबा प्रसाद और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर 12 मार्च को छापेमारी की थी. जिसमें विभिन्न ठिकानों से ईडी ने कुल 30 लाख रुपए बरामद किया था. छापेमारी में ईडी ने गोविंदपुर (धनबाद) के सीओ शशिभूषण के आवास से नगद रूपयों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किये गये थे. ईडी ने मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अंकित राज को समन भेज कर हाजिर होने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका : प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ, कहा- नहीं लगा सकते सनातन विरोधी नारे
इसे भी पढ़ें: शामली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 12 लोगों को रौंदा, 2 की मौत
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता, बिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा 1.09 करोड़ बगोदर में पकड़ाया व तीन गिरफ्तार