रांची : बड़गाईं अंचल जमीन घोटाला मामले में मास्टरमाइंड सद्दाम और अफसर अली को आमने-सामने बैठाकर ईडी पूछताछ करेगी. मंगलवार को चार दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सद्दाम को ईडी कोर्ट में पेश किया गया. इसके साथ ही आगे की रिमांड अर्जी दी गई. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चार दिन की और पुलिस रिमांड और पूछताछ की इजाजत दे दी.
इसी मामले में ईडी ने रिम्स कर्मचारी आरोपी अफसर अली को भी पुलिस रिमांड पर लिया है. उनसे 6 दिनों तक पूछताछ भी की जाएगी. कोर्ट ने पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर 20 और 22 अप्रैल को फिर से पेश करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस मामले में ईडी सद्दाम को 9 अप्रैल को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जिसमें ईडी को जमीन के दस्तावेजों से जुड़े फर्जीवाड़े के कई अहम सबूत मिले हैं. ये दोनों 4.55 एकड़ सेना भूमि घोटाले के आरोप में पहले से ही जेल में हैं.
अफसर अली के बारे में बताया जाता है कि वह किसी का भी हूबहू हस्ताक्षर करने में माहिर है. जाली डीड तैयार करने, मूल डीड में छेड़छाड़ करने में इसे विशेषज्ञता रही है. पिछले वर्ष 13 अप्रैल को सेना के कब्जे वाली जमीन का जाली दस्तावेज बनाने के मामले में यह गिरफ्तार हुआ था. इसके पास से जाली डीड बनाने से संबंधित स्टाम्प व अन्य सामग्री की बरामदगी हुई थी. उस वक्त से ही यह न्यायिक हिरासत में है. अब ईडी इसे हेमंत केस में भी रिमांड पर लेगी.
इसे भी पढ़ें: MOCK DRILL : पुलिस लाइन में हुआ पथराव, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले दागे