रांची : जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है। ईडी प्रेम प्रकाश से जेल में दो दिनों तक पूछताछ करेगी। इसके लिए ईडी ने कोर्ट से इजाजत मांगी थी जो अदालत ने दे दी है। यह पूछताछ 3 और 4 अगस्त को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में होगी, जहां प्रेम प्रकाश न्यायिक हिरासत में है।
रांची पीएमएल की स्पेशल कोर्ट में ईडी ने आवेदन देकर यह अनुमति मांगी थी कि खनन घोटाला से जुड़े केस में जेल में बंद अभियुक्त प्रेम प्रकाश से पूछताछ की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने ईडी के आवेदन को स्वीकार करते हुए प्रेम प्रकाश से जेल में पूछताछ की इजाजत दे दी है।
लैंड स्कैम केस से जुड़े मामले को लेकर प्रेम प्रकाश से ईडी पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस पूछताछ में नए खुलासे हो सकते हैं। इससे पहले लैंड स्कैम में रांची के चर्चित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति भी कोर्ट ने दे दी है।