रांची : पूर्व राजस्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की कोर्ट में आज पेशी के बाद रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ा दी है. बता दें कि ईडी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन उन्हें 4 दिन ही दिया गया है.
बता दें कि भानु प्रताप प्रसाद पहले से ही बरियातू की सेना की जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. ED हेमंत सोरेन एवं भानु प्रताप को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की थी. इस मामले में भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन एवं अज्ञात अन्य को आरोपी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: इको पार्क बनाने को लेकर विवाद, अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक