रांची : ED पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से 4 दिन और पूछताछ करेगी. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित 8.5 एकड़ बड़गाईं अंचल की जमीन दखल मामले में बड़गाईं अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को 4 दिनों की रिमांड के बाद शुक्रवार को ED कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान ED ने कोर्ट से भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड को और बढ़ाने की मांग की.

जिसके बाद कोर्ट ने पूछताछ की आवश्यकता को देखते हुए भानु प्रताप की रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी है. बता दें कि भानु प्रताप प्रसाद पहले से ही बरियातू की सेना की जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हैं.  ED हेमंत सोरेन एवं भानु प्रताप को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन एवं अज्ञात अन्य को आरोपी बनाया गया है.

Share.
Exit mobile version