रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज (20 जनवरी) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ED की टीम में दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे. ED सीएम हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है. मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा.

आज ED ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. यहाँ तक की ED कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग तक की गयी है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही पूछताछ व बयान दर्ज कराने की जगह और समय तय किया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ED कार्यालय सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.

दरअसल, ED ने बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जब्त सरकारी दस्तावेज और उसमें की गयी छेड़छाड़ के मामले में दर्ज प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया है. इसी मामले में सीएम से आज ED पूछताछ करने वाली है.

Share.
Exit mobile version