रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी व आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह से ईडी आज पूछताछ करेगी. बता दें कि 12 फरवरी को विनोद सिंह के घर पर ईडी ने दोबारा छापेमारी की थी, जिसके बाद आज (गुरुवार) उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. विनोद के मोबाइल से मिले व्हाट्सएप चैट से ईडी को जमीन घोटाले और ट्रांसफर पोस्टिंग के कई अहम सबूत मिले हैं. जिससे कई खुलासे होने की संभावना है. व्हाट्सएप चैट के जरिए किसी को डीसी तो किसी को एएमएसी बनाने का ऑफर दिया गया है. इतना ही नहीं इसके लिए डिमांड भी की गई है. जिससे साफ है कि विनोद सिंह आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी करवा रहा था.
ED को जो चैट हाथ लगी है, वह जून 2020 का है. उसमें दूसरी ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिला है. पूरी चैट 539 पन्नों की है. सूत्रों की मानें तो विनोद सिंह के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ED को जेएसएससी की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी मिली है.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि आज हो सकती है खत्म, PMLA कोर्ट में पेशी के बाद भेजे जा सकते हैं जेल