रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी आज फिर पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को आलमगीर आलम से साढ़े नौ घंटे पूछताछ की. पूछताछ पूरी नहीं हो पाने के कारण बुधवार को उन्हें ईडी ने फिर पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल कार्यालय बुलाया है.

मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार सुबह करीब 11 बजे रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचे. वह अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर आये थे. यहां उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. यह भी कहा कि ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा और सिर्फ एक दिन का समय दिया. फिर भी वह कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं, इसीलिए वह ईडी के बुलावे पर आए हैं.’ रात 8.30 बजे तक मंत्री से पूछताछ जारी रही. इस क्रम में ईडी ने उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा भी लिया.

इसे भी पढ़ें: राजद नेता तेजस्वी यादव का हजारीबाग दौरा, इंडी प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के लिए करेंगे वोट की अपील

Share.
Exit mobile version