दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट पहुंच गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में ईडी ने कोर्ट से कहा कि बार-बार समन देने के बावजूद सीएम केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं. वहीं इस मामले में पीएमएलए कोर्ट में 7 फरवरी को सुनवाई होगी. बता दें कि ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली शराब घोटाले मामले में पूछताछ करना चाहती है. आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल को अब तक 5 समन भेजा जा चुका है.

बता दें कि बीते 31 जनवरी को भी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 5वां समन भेज पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. पर केजरीवाल के तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं आया. इधर अरविंद केजरीवाल अपने भाषणों में ये कहते नजर आते हैं कि ईडी का समन राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा था कि ED द्वारा भेजे जा रहा समन को अवैध और राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित है. बता दें की दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 5 फरवरी को रांची आएंगे राहुल गांधी, डीसी ने वीआईपी मूवमेंट को लेकर की समीक्षा

Share.
Exit mobile version