चंडीगढ़ : ED ने सिर्फ 1 रुपया सैलरी लेने वाले AAP के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा की 35 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर बैंक से लिये गये कर्ज की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. मामले में माजरा को ED ने पिछले 6 नवंबर को गिरफ्तार किया था. माजरा उस समय सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने पंजाब की अमरगढ़ सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था और राज्य की खऱाब वित्तीय हालत का हवाला देते हुए सिर्फ एक रुपया सैलरी लेने का एलान किया था.
मिली जानकारी के अनुसार ED ने मालेरकोटला स्थित तारा कॉरपोरेशन 35 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. माजरा इस कंपनी के निदेशक हैं. ED ने उन पर लगभग 41 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ED ने कहा है कि तारा कॉरपोरेशन कंपनी ने बैंक से कर्ज लिया और इस राशि को अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया. कर्ज की राशि में से लगभग 3 करोड़ रुपये विधायक माजरा के निजी बैंक अकाउंट में डायवर्ट किये गये. साथ ही लगभग 34 करोड़ रुपये टीएचएफएल नाम की कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर किये गये, जबकि कर्ज के ब्यौरे में इस कंपनी का नाम नहीं है.