रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोरहाबादी के ठेकेदार विपिन सिंह पर शिकंजा कस दिया है। ईडी ने आज (बुधवार) उसके ठिकाने पर छापा मारा। वह और उनका परिवार फ्लैट में नहीं मिला। ईडी ने फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया है। साथ ही फ्लैट सील कर दिया है।
इससे पहले ईडी को विपिन के नोएडा में होने की सूचना मिली थी। मगर वह ईडी के जाल में नहीं फंस सका।विपिन को आज सुबह 10:30 बजे तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा है।
यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से संबद्ध है। ईडी ने मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में छापा मारा है। इसके अलावा गाड़ी गांव में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के यहां भी दबिश दी है।