नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची है. बता दें कि 9वें समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल ED के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे.
#WATCH | Enforcement Directorate team reaches Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning: ED pic.twitter.com/kMiyVD6vhf
— ANI (@ANI) March 21, 2024
वहीं इस मामले पर राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है. अरविंद केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.
आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार अभी-अभी आई एक छोटी सी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी सारी ताकत का इस्तेमाल कर रही है. मैं फिर से कह रहा हूं कि वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन उनके विचार और मानसिकता को नहीं. जितना अधिक आप उनके खिलाफ अत्याचार दिखाएंगे, उतना ही उनका (अरविंद केजरीवाल) विचार पूरी कॉलोनी में फैल जाएगा.
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है, अगली तारीख 22 अप्रैल तय की गई है. छापेमारी करने, गिरफ्तार करने, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी? जिस तरह से यहां पुलिस तैनात की गई है यह निंदनीय है. हमारा अरविंद केजरीवाल से कोई संपर्क नहीं है. आगे के इरादे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे.
खबर अपडेट की जा रही है