रांची : आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट में एकबार से ईडी की टीम पहुंची है. वहीं उसके फ्लैट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 5 मई को राजधानी रांची में ईडी ने कार्रवाई की थी. जिसमें 35.23 करोड़ नगद मिले थे. ये पैसे तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से बरामद किए थे. वहीं उसके फ्लैट में ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कई कागजात मिले थे. ईडी की टीम ने सारे दस्तावेज को भी जप्त कर लिया था. उसी दिन ईडी की टीम ने राजधानी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सेल सिटी में आरसीडी के इंजीनियर विकास कुमार, बरियातू के अलावा गाड़ीखाना समेत अन्य जगह थे.