कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई की अध्यक्ष और अभिनेत्री सायोनी घोष को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें शुक्रवार को सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। ईडी सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता कुंतल घोष की संपत्ति खरीद बिक्री की जांच के सिलसिले में सायोनी घोष के बारे में जानकारी मिली है। उसने कई जगहों पर मध्यस्थता की है। इसीलिए उनसे पूछताछ होगी। घोष से कई सारे दस्तावेज मांगे गए हैं जिसमें बैंक में हुई लेनदेन की डिटेल भी शामिल है।
इस बारे में सायोनी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बुधवार को ईडी सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि सायोनी को पत्र भेजकर शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे ही केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। इधर प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में मौजूद कुंतल घोष से लगातार पूछताछ कर उसका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। उसने भी स्वीकार किया है कि संपत्ति खरीदने में सायोनी ने की मदद की थी। इसीलिए उससे पूछताछ जरूरी है।