श्रीनगर: सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है. ईडी की टीम ने उन्हे 13 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. बता दें कि ईडी नेशनल कांन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करना चाहती है. इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2022 में ही आरोप पत्र दायर किया था.

ईडी द्वारा दायर किए गए आरोप पत्र में कहा गया है कि फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए खेल के लिए बीसीसीआई के तरफ से मिले फंड को डायवर्ट कर अपने खुद के फायदे के लिए इस्तेमाल किया. वहीं उन्होंने खेल के विकास के लिए आए फंड को कई अलग अलग बैंक अकाउंट में ट्रान्स्फर भी किया. आरोप पत्र में उनके ऊपर अपने कारीबियों को भी फायदा पहुंचाने की बात कही गई है. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला पर बीसीसीआई द्वारा फंड के रूप में दिए गए 112 करोड़ रुपये के बंदरबांट करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: रोजगार मेले में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, छह महीने में 40 हजार को देंगे नौकरी

Share.
Exit mobile version