मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को टीवी कलाकार शिव ठाकरे और बिग बॉस फेम इंफ्लूंसर अब्दु रोजिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है. अब्दु रोजिक को ईडी ने पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. इससे पहले एक्टर शिव ठाकरे से ईडी ने पूछताछ की थी. बता दें कि मामला जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़ा हुआ है. ईडी ने बयान जारी कर बताया कि अली असगर शिराजी की कंपनी हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने शिव ठाकरे के ठाकरे चाय और स्नैक्स व अब्दु रोजिक के बर्गर ब्रांड बुर्गिर में नार्को-फंडिंग के माध्यम से पैसा निवेश किया है.

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शिव ठाकरे से पूछताछ की थी. पूछताछ के क्रम में शिव ने ईडी को जानकारी देते हुए बताया था कि 2022-23 में उसकी मुलाकात हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर क्रुणाल ओझा. कुणाल ने शिव को पार्टनरशिप करने को कहा था. जिसके बाद शिव ने उसकी बात मां कर एक डील पर साइन किया था. हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ठाकरे चाय एंड स्नैक्स में अच्छी खासी रकम निवेश की थी. वहीं हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अब्दु रोजिक के बर्गर ब्रांड बुर्गिर में भी निवेश किया है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज किया लुक आउट सर्कुलर

Share.
Exit mobile version