रांची : झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी कर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ नगद मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.

गौरतलब है कि मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के यहां ईडी की रेड में 35 करोड़ नगद बरामद हुई थी. जिसके बाद ईडी की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. संजीव लाल अभी रिमांड पर हैं उनसे पूछताछ जारी है. आप्त सचिव संजीव लाल को  संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य मंत्री एवं पंचायती राज विभाग को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी का तंज, कहा-‘हम लोगों को गाली देंगे और चले जायेंगे’

Share.
Exit mobile version