पंचकुला: बुधवार को ईडी ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के खास साथी सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है. उसे पंचकुला में विशेष अदालत के सामने पेश किया गया जहां उसपर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा चला. कोर्ट ने उसे पांच दिन की ईडी हिरासत का फैसला सुनाया. सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू पर अवैध खनन, शराब और टोल संचालन में पैसे बनाने का आरोप है.
ईडी ने पिछले साल 5 दिसंबर को हरियाणा व राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई और खालिस्तानी आतंकवादी समूहों के करीबियों से संबंधित करीब 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी. आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के गुर्गे जबरन वसूली, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए पैसा कमाकर भारत से कनाडा और अमेरिका भेज रहे हैं. ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से गैंगस्टर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और किस तरह या जरिए से पैसों को विदेश में भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छिनतई गिरोह का आतंक, बाइक सवार से अपराधियों ने मारपीट पर लूट लिए पैसे