रांची: साहिबगंज के सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे को ईडी ने समन भेजा है. डीएसपी राजेंद्र दुबे पर पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत के दौरान लगातार फोन पर बात करने का आरोप है. गौरतलब है कि पंकज मिश्रा पर गिरफ्तारी के बाद अपने पद और मुख्यमंत्री से नजदीकी का गलत फायदा उठाने का आरोप है.
पंकज मिश्रा पर जेल मैनुअल से परे सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आरोप है. पंकज मिश्रा के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि उसने अपनी हिरासत अवधि के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया.
गवाहों को धमकाया. सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जिला और राज्य के अधिकारियों से निर्देश देने के लिए बात की. पिछले महीने ईडी ने पंकज मिश्रा से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड जाने वाले सूरज पंडित और चंदन यादव को पकड़ा था. दोनों ने कॉल करने के लिए अपने बॉस को अपना फोन मुहैया कराया था. पंकज मिश्रा के ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को भी ईडी ने तलब किया है. एजेंसी ने उन्हें क्रमश: छह और सात दिसंबर को पेश होने को कहा है.