पटना : बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बालू कारोबारी और लालू परिवार के करीबी सुभाष यादव को अरेस्ट कर लिया है. अवैध संपत्ति मामले में ED ने सुभाष यादव को देर रात गिरफ्तार किया. रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुभाष यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुभास यादव बालू किंग के नाम से भी काफी मशहूर हैं.
बता दें कि ED ने शनिवार को अवैध बालू खनन से जुड़े धन शोधन मामले में बालू किंग सुभाष यादव के करीब 6 ठिकानों पर 14 घंटे तक छापेमारी की थी. शनिवार सुबह ED की टीम सुभाष यादव के पटना के दानापुर स्थित आवास पहुंची थी और तलाशी ली थी. करीब 14 घंटे तक छापेमारी और पूछताछ के बाद ED ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया. ED की टीम को छापेमारी के दौरान सुभाष यादव के आवास से 2 दो करोड़ कैश के अलावा पटना, रांची समेत अन्य स्थानों पर जमीन-जायदाद से संबंधित कागजात मिले हैं. इसके अलावा सुभाष यादव के ठिकानों से निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
बालू किंग सुभाष यादव को लालू परिवार का काफी करीबी बताया जाता है. सुभाष यादव आरजेडी के नेता व विधायक भी रह चुके हैं. वे चतरा लोकसभा और कोडरमा विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार रह चुके हैं.