रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में शुक्रवार यानी आज एक और मोड़ देखने को मिला है. इस दौरान ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 205.49 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. वहीं, गुरुवार को भी मामले की सुनवाई विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 6 दिन की ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया. साथ ही उन्हें 8 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अब तीनों आरोपी 16 मई तक जेल में रहेंगे.
बता दें कि कोर्ट ने अरविंद सिंह समेत रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अरुणपति को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. अब तीनों आरोपी 16 मई तक जेल में रहेंगे. दरअसल, इस घोटाले में फंसे लोगों की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. वहीं, 18 अप्रैल को शराब घोटाला मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई.
पिछली सुनवाई में इतने दिनों के लिए भेजा गया था जेल
दरअसल, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 14 दिन और अरुणपति त्रिपाठी को 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था.