रांची| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रांची शाखा ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने आय से अधिक संपत्ति और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) फंड के दुरुपयोग से जुड़े मामले में प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार की लगभग 1.63 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है.
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रमोद कुमार सिंह, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे, ने अपने पद का दुरुपयोग कर स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर सरकारी फंड का गबन किया. उन्हें एनआरएचएम फंड निकालने और खर्च करने के लिए संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया था. ईडी के अनुसार, इन दोनों अधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया सह जोड़ापोखर को आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का गबन किया. यह घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था. बर्खास्तगी के बाद वह कोयले के कारोबार में शामिल हो गया था.
ईडी की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार और धन शोधन के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. एजेंसी ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और इसमें और भी संपत्तियों की जब्ती हो सकती है.