बक्सर : लालू यादव के करीबी ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. आय से अधिक सम्पति मामले में बुधवार की सुबह 4 बजे से ही उनके घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इस दौरान सेंट्रल फोर्सेज के जवानों ने विधायक के आवास को चारों तरफ से सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है. जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के सदर सिमरी ब्रह्मपुर और चक्की प्रखंड क्षेत्र में विधायक से जुड़े कम से कम सात ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है.
पटना से ईडी की 14 टीमें छापेमारी के लिए निकली थीं. विधायक का पैतृक आवास चक्की प्रखंड मुख्यालय में है यहां उनकी आटा मिल और एक बड़ा निजी स्कूल भी चलता है. एक बड़े अस्पताल का भी विधायक निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ईडी की टीम सुबह 4:00 बजे ही चक्की पहुंच गई थी. बता दें कि शंभूनाथ ब्रह्मपुर सीट से लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं.
ब्रह्मपुर के विधायक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. लालू यादव अक्सर उनके निजी आयोजनों में शामिल होने आते रहे हैं. बीते सप्ताह राजद अध्यक्ष के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी यहां आए थे और विधायक के साथ एक निजी आयोजन में शामिल हुए थे. विधायक का पटना बक्सर फोरलेन पर बिहटा के पास एक होटल है. इनका दूसरा होटल गाजीपुर बलिया हाईवे पर उत्तर प्रदेश की सीमा में है.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, सशर्त एक माह के लिए गैर जमानती वारंट स्थगित
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.