धनबाद : बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर एक बार फिर से ईडी की टीम ने दबिश दी है. शनिवार अहले सुबह से ही ईडी की टीम धनबाद के मेंमको मोड़ क्षेत्र के कासा सोसाइटी स्थित आवास और झरिया हेटलिबांध में उनके भाई सतेन्द्र सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है. किसी को भी बाहर आनेजाने की इजाजत नहीं है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने अंदर जाते ही घर के सभी सदस्यों से मोबाइल जब्त कर लिया है और घर के अंदर रखे कई अहम दस्तावेजों को खंगाल रही है. इस दौरान टीम को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगने की भी सूचना है.
ज्ञात हो पुंज सिंह बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले के आरोपित है. जिसमें ईडी ने पहले भी पुंज सिंह और इनके साथी करीबियों के यहां छापेमारी कर चुकी है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
इसे भी पढ़ें: NEET UG 2024 : रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन आज, इस दिन खुलेगी सुधार विंडो
इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
इसे भी पढ़ें: राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत, ईडी के समन मामले में मिली जमानत
इसे भी पढ़ें: BPSC TRE 3 Exam : पेपर लीक मामले में हजारीबाग से पांच लोग गिरफ्तार, EOU की रिपोर्ट मिलने पर रद्द हो सकती है परीक्षा