पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार सुबह आईएस संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी हैं. ईडी की टीम ने खासतौर पर पुल निर्माण विभाग के पूर्व इंजीनियर सुनील कुमार के आवास और होटल पर कार्रवाई की. इस छापेमारी के दौरान दोनों स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं और किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही हैं.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सारे सरकारी पदों से हटाए गए आईएएस संजीव हंस और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ ईडी को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही हैं. हालांकि, ईडी ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया हैं. छापेमारी के कारण इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
Also Read : पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए पत्रकार के सिर पर हमला कर ले ली जान, आरोपी फरार