Patna : बिहार भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उतर) तारणी दास के कई ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की. फुलवारी शरीफ के पूर्णेन्दु नगर स्थित उनके आवास पर भी जांच जारी है. इसके अलावा उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है. इस छापेमारी को लेकर पटना में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई IAS अधिकारी संजीव हंस से जुड़े टेंडर घोटाले के मामले में की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकद राशि मिलने की सूचना मिली है, जिसके लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है. अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की राशि बरामद की गई है, जिससे इस घोटाले का आकार और भी बड़ा होने की संभावना जताई जा रही है. यह छापेमारी सुबह से ही शुरू हो गई थी, जब जांच टीम कई गाड़ियों के साथ पूर्णेन्दु नगर स्थित तारणी दास के घर पहुंची और गेट बंद करके तलाशी शुरू कर दी. वहीं, उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे यह मामला और भी जटिल होता जा रहा है.
ED की टीम इस मामले में और भी बड़े नामों के शामिल होने की संभावना जता रही है. यह जांच न केवल टेंडर घोटाले से जुड़ी है, बल्कि इसमें कई अन्य अफसरों और अधिकारियों के भी शामिल होने की आशंका है. ED की टीम इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.
Also Read : विपक्ष का सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन, कार्यवाही इतने समय के लिए स्थगित
Also Read : Ola-Uber के छूटेंगे पसीने, भारत सरकार करने जा रही यह काम
Also Read : IPL 2025 : LSG vs SRH – हाई-ऑक्टेन मुकाबला आज, हैदराबाद में होगा संघर्ष