कोलकाता : शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.  ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी हैं. ये छापेमारी संदेशखाली में शाहजहां के ईंट भट्ठे के साथ-साथ धमखाली में उसके ठिकाने पर भी की जा रही है. ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. कुल मिलाकर चार जगहों पर छापेमारी की गई है. ईडी के अधिकारी भारी संख्या में केंद्रीय बल के जवानों को अपने साथ लेकर आए हैं. यहां तक कि ईडी अधिकारियों के साथ महिला केंद्रीय बल की टीम भी आई है. छापेमारी के लिए टीमें सुबह करीब 6.30 बजे संदेशखाली पहुंची हैं.

CBI ने शाहजहां शेख के भाई आलमगीर को भेजा समन

संदेशखाली में हुई हिंसा से पहले जनवरी में ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची थी. इस दौरान ईडी की टीम पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. अदालत के फैसले के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी के साथ-साथ ईडी पर हमले के केस को भी सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है. यही वजह है कि अब सीबीआई ने शाहजहां के भाई आलमगीर शेख को समन किया है.

इसे भी पढ़ें: सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा का निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनना तय, स्क्रूटनी में नामांकन सही, आज मिलेगा प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें: झारखंड में गर्मी की दस्तक : पारा 33 डिग्री पार, इन जिलों में 16 से 18 होगी बारिश

 

Share.
Exit mobile version