Ranchi : रांची सेंट्रल जेल में ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम गुजरे तीन दिनों से लगातार जेल में पूछताछ कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह पूछताछ की जा रही है। जेल में ED की दबिश के बाद गोलमाल कर माल बटोरने वाले कुछ सफेदपोश लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। उनकी नींद उड़ चुकी है। ED किससे पूछताछ कर रही है, इस बात का खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया था।