लखनऊ : सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी के टीम सपा विधायक के जाजमऊ स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा कि छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है. कानपुर से विधायक सोलंकी के साथ-साथ अरशद के घर पर भी ईडी की टीम के पहुंचने की बात कही जा रही है. सपा विधायक के भाई पर भी कई मामलों में आरोप लगा हुआ है. सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं.
बता दें कि कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले 1 साल से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ एक महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया है. विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं. राज्यसभा चुनाव के समय सोलंकी ने वोट डालने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. हालांकि, कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था.
ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी अर्जी
इरफान सोलंकी के वकील मोहम्मद आसिफ खान ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की थी कि उन्हें राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति दी जाए. इरफान के वकील ने कोर्ट में बीते दिनों झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का उदाहरण देते हुए अपील की थी कि जैसे उच्च न्यायालय ने फ्लोर टेस्ट के लिए झारखंड के सीएम को जेल से बाहर जाने की अनुमति दी, वैसे ही इरफान को वोट डालने के लिए अनुमति दी जाए. इस पर सरकारी वकील भास्कर मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी थी कि इरफान की याचिका पैरोल या शॉर्ट टर्म बेल जैसी प्रतीत हो रही है. इसके बारे में निर्णय करने का अधिकार ट्रायल कोर्ट को नहीं है. कोर्ट ने इसे मानते हुए अर्जी खारिज कर दी थी.
आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी
मालूम हो कि आगजनी मामले के अलावा सोलंकी पर कर्नलगंज थाना के अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज है. इस केस में पुलिस की तरफ से चार्जशीट और गवाह पेश किए जा चुके हैं. फैसला आने वाला है. इसके साथ ही इरफान सोलंकी पर दर्जनों और मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal : 07 March 2024 : मेष से लेकर मीन तक जानें सभी राशियों का राशिफल