रांची। आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में आज सुबह से ईडी के अधिकारी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई झारखंड के अलावा बिहार में भी है। ईडी के अधिकारी आज अनिल झा और विशाल चौधरी के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने निशित केशरी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

निशित केशरी ओक फॉरेस्ट प्रोजेक्ट के ओनर है। अरगोड़ा और पुंदाग में कई जगह पर इनका प्रोजेक्ट चल रहा है। सूत्र बताते है कि कई रसूखदारों का पैसा इनके प्रोजेक्ट में लगा हुआ है। निशित सभी का पैसा अपने प्रोजेक्ट में लगा रखा है। निशित केशरी के घर और ओक फॉरेस्ट स्थित दफ्तर में ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। विशाल के यहां मिले लिंक के बाद केशरी के यहां ईडी पहुंची है।

Share.
Exit mobile version