Chandigarh : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सेक्टर 28 स्थित मकान नंबर 105 और 106 सहित उनके कार्यालय पर की गई, जो कि SCO नंबर 18/19 में स्थित है. ED की यह रेड JTL इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर की गई है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो मामले में महत्वपूर्ण सुराग दे सकते हैं.
सुबह से ही ED की टीम ने सिंगला के घर और दफ्तर पर दबिश दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और कारोबारियों के बीच इस छापेमारी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक ED की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों की मौजूदगी और तलाशी की गहनता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मामला गंभीर आर्थिक अनियमितताओं या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हो सकता है.
राजनीतिक गलियारों में भी इस कार्रवाई के बाद हलचल देखी जा रही है, क्योंकि विजय सिंगला का संबंध सीधे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल से है, जो पहले भी विवादों में रह चुके हैं. फिलहाल ED की टीम जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
Also Read : नीतीश सरकार ने अब इस NH के चौड़ीकरण के लिए दी 70 करोड़ की सौगात
Also Read : IPL 2025 : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े में आज होगी जबरदस्त भिड़ंत
Also Read : आज झारखंड में बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिनों का मौसम अपडेट
Also Read : 17 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल