पटना: IAS संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज पटना और दिल्ली में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई तब की गई है जब पहले ही ED ने संजीव हंस के करीबियों के ठिकानों पर जांच की थी. जानकारी के अनुसार, पटना में दो और दिल्ली में तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस बार संजीव हंस और उनके परिवार के लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.