रांची : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी ने करीब 18 घंटे तक छापेमारी की. रांची में अंबा प्रसाद के आवास पर देर रात तलाशी पूरी होने के बाद ईडी अधिकारी रवाना हो गए. ईडी की कार्रवाई के बाद अंबा प्रसाद ने आरोप लगाए कि उन्हें पूरे दिन परेशानी और यातनाएं झेलनी पड़ीं. ईडी अधिकारियों ने उन्हें घंटों तक एक ही जगह पर खड़ा रखा. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है.

बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ने दावा किया, मुझे हजारीबाग से लोकसभा टिकट की पेशकश की गई थी. लेकिन मैंने भाजपा की पेशकश को नजरअंदाज कर दिया. फिर मुझ पर दबाव भी डाला गया. आरएसएस से जुड़े कई लोगों ने भी मुझ पर चतरा से चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाला. मैंने उसे भी नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा-आरएसएस के लोग उन्हें हजारीबाग में बहुत मजबूत नेता के रूप में देखते हैं क्योंकि हम लगातार बड़कागांव सीट जीत रहे हैं. उन्होंने कहा, हम कांग्रेस से हैं, इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है.

ईडी ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की. ईडी अधिकारियों ने रांची में अंबा प्रसाद के आवास पर देर रात तक तलाशी ली. बताया जा रहा है कि कथित भूमि और स्थानांतरण-पोस्टिंग घोटाले मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों की तलाशी ली गई.

इसे भी पढ़ें: देवघर में सजेगा बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, तैयारियां जोरों पर

 

Share.
Exit mobile version