रांची/पटना : प्रर्वतन निदेशालय की टीम सुबह से बालू से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई बालू के दो बड़े कारोबारी पुंज सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर चल रही है. बिहार में पटना से आरा तक दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इधर, झारखंड में पुंज सिंह के धनबाद स्थित आवास में ईडी की टीम जांच करने पहुंची हुई है. ईडी के हाथ कई कागजात मिले है.
बड़ी संख्या में सुरक्षा जवान लेकर ईडी की टीम कर रही कार्रवाई
बताया जा रहा कि ईडी की टीम बड़ी संख्या में जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लेकर पहुंची है. कोईलवर के धनडीहा गांव स्थित कारोबारी के आवास में दस जवानों समेत चार अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है. आरा के आनंद नगर स्थित आलीशान मकान में भी छह सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय परिवार की दर्दनाक मौत, झुलसे मिले 3 शव, हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का शंखनाद आज, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ये काम हो जाएंगे बंद
इसे भी पढ़ें: 42,664 सहिया को मिलेगा टैब, विभाग ने दिए 114 करोड़, ऑनलाइन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मरीज कर सकेंगे कंसल्टेशन
इसे भी पढ़ें: मोदी के गढ़ में दीदी, यूपी के सियासी मैदान में टीएमसी ने ली एंट्री