कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में आज एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई की है. दरअसल, जांच एजेंसी की टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. ईडी के 5 अधिकारियों की टीम पारा शिक्षकों के घर पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि इसी घोटाले में इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय समेत शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार ईडी की एक और टीम दमदम इलाके में भी छापेमारी कर रही है. पिछले दिनों घोटाले से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों और अन्य लोगों सहित कई व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई.
साल 2022 में भी हुआ था एक्शन
- 22 जुलाई को शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही ईडी ने पार्थ चटर्जी के आवास सहित 14 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बारे में जानकारी मिली.
- इसके बाद 23 जुलाई को ईडी ने अर्पिता के कोलकाता के टोलीगंज में डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में छापा मारा. इसके बाद इस घोटाले से जुड़ा फंड मिला. ईडी ने करीब 21 करोड़ रुपए बरामद किए.
- 24 जुलाई को ईडी ने अर्पिता और पार्थ को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभी ईडी की कस्टडी में हैं और पूछताछ चल रही है. ईडी की पूछताछ में अर्पिता ने अपनी कुछ संपत्तियों के बारे में जानकारी दी थी.