रांची : झारखंड में ईडी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. मंगलवार सुबह 6 बजे से ही जमीन घोटाला मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है. अब तक रांची समेत 9 जगहों पर छापेमारी की गई है. इनमें एक झामुमो नेता का भी ठिकाना बताया जा रहा है. यह ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है. हालाँकि, इससे अधिक कोई जानकारी नहीं मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में रांची समेत नौ जगहों पर छापेमारी की है. इस मामले में रिमांड पर लिए गए सद्दाम से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने मंगलवार सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की. इसमें एक ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि अंतु तिर्की रांची के बरियातू में रहते हैं. बताया गया है कि अधिकारी अंतु तिर्की से बरियातू स्थित जेएमएम कार्यालय के पास स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
ये भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से किया गया इलाके का निरीक्षण
ये भी पढ़ें : एसडीओ व डीएसपी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, वाहनों की गहनता से जांच का निर्देश