Ranchi/Banka : झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग और वन भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. मंगलवार सुबह ED की टीम ने राजधानी रांची समेत झारखंड और बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. यह कार्रवाई राजवीर कंस्ट्रक्शन, और उससे जुड़े कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के खिलाफ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुनीत अग्रवाल के बिहार के बांका जिला के बौंसी नगर पंचायत के डैम रोड स्थित पैतृक गांव से छापेमारी के दौरान 1.30 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पैतृक गांव में उनके पिता बीर अग्रवाल रहते है.
सूत्रों के अनुसार बीर अग्रवाल के घर नोट गिनने वाली मशीन लेकर बैक अधिकारियों की एक टीम गई थी. जिसके बाद से बीर अग्रवाल के घर से भारी नकदी मिलने की चर्चा शुरू हो गयी. बता दें कि ED की टीम ने रांची के हरिओम टावर स्थित फ्लैट नंबर 604 और उनके कार्यालय में भी छानबीन की है. यह कार्रवाई कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले 26 सितंबर 2023 को भी जीएसटी विभाग ने इन्हीं ठिकानों पर छापेमारी की थी. विमल और पुनीत अग्रवाल बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं, जिसके चलते ट्रस्ट की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है. रेड का एक हिस्सा बोकारो के तेतुलिया मौजा में हुए कथित वन भूमि घोटाले से भी जुड़ा है. इस घोटाले में संरक्षित वन भूमि के 103 एकड़ क्षेत्र को धोखाधड़ी से अधिग्रहित कर अवैध रूप से बेचा गया था. जांच के तहत झारखंड और बिहार के करीब 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. ED अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं.
Also Read : J&K के पहलगांव में बड़ा आतंकी ह’मला,नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को बनाया निशाना, 27 की मौ’त, कई घायल
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 23 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल