कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के बीरभूम आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. ये छापेमारी उनके बोलपुर स्थित आवास पर चल रही है. इस दौरान केंद्रीय बल के जवान मंत्री के घर के को चारों ओर से घर लिया है. ईडी के छापेमारी से बोलपुर इलाके में हड़कंप मच गया है. चंद्रनाथ सिन्हा पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री हैं. उन्होंने बोलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिर्बान गांगुली को हराया था.

पैसे लेकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करने के आरोप

आरोप है कि बंगाल में पैसे लेकर सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गईं. आरोपों के बाद सीबीआई ने इसका जांच की तो इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग होने का खुलासा हुआ. इसके बाद ईडी इस मामले की जांच से जुड़ गई. पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत टीएमसी के तीन विधायकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. स्कूल भर्ती घोटाले में ही टीएमसी सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ हुई थी.

इसे भी पढ़ें: हटिया-दुर्ग के बीच द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब जून तक चलेगी

Share.
Exit mobile version