रामगढ़ : हज़ारीबाग के कोयला व्यवसाई इजहार अंसारी के रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र के भरेचनगर- बोंगाबार स्थित ओम कोक इंडस्ट्री नामक प्रतिष्ठान में कोल लिंकेज हेराफेरी मामले में सुबह 6 बजे से ईडी की रेड चल रही है. सुबह 6 बजे ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों में यहां पहुंचे हैं. उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी है. मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. किसी के अंदर जाने और बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. बताया गया कि ईडी के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं. ईडी के अधिकारी यहां पर कंप्यूटर समेत इंट्री रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज को लगातार खंगाल रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले 3 मार्च को ईडी ने इजहार अंसारी के बोंगा बार- भरेचनगर स्थित ओला कोक इंडस्ट्री नमक प्रतिष्ठान पर भी रेड डाली थी. उस समय भी ईडी के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे थे. रामगढ़ के अलावे कोयला व्यवसाई इज़हार अंसारी के हजारीबाग स्थित आवास पर भी रेड चल रहा है. ईडी के रेड पड़ते ही पूरे रामगढ क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
इसे भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना