रांची। प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग टीम अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह से आईएएस अधिकारी और झारखंड की खान और उद्योग सचिव पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास पर एक साथ जांच कर रही है। वहीं, इस वक्त की सबसे बड़ी कहा खबर बिहार के मधुबनी से आ रही है। यहाँ पर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को ईडी ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मधुबनी स्थित आवास से हुई है। अवैध सम्पति मामले में यह कार्रवाई की है।
कई राज्यों में यह छापेमारी चल रही है। इधर, सूत्र बता रहे है कि इस मामले में पूजा सिंघल के पति की भी गिरफ्तारी हो सकती है। पूजा सिंघल पर लगातार अवैध तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लग रहे थे। बताया जा रहा है कि ईडी की ओर से आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन और शेल कंपनी से जुड़े मामले में यह छापेमारी की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहे कहीं निशाने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तो नहीं है।