रांची: ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश को शनिवार को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया. जहां उसकी रिमांड की मांग ईडी की ओर से की जाएगी. बता दें कि जमीन कारोबारी कमलेश को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. संभावना जताई जा रही है कि ईडी की ओर से उसकी रिमांड मांगी जाएगी. ईडी ने समन भेज कर उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. अबतक ईडी ने उसे 6 समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वह समय मांगता रहा. इसके बाद 26 जुलाई को वह ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंचा.